मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुजुर्ग माता-पिता को मारकर अधमरा करने के आरोपित पुत्र मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर आमगोला में छापेमारी कर उसे दबोचा। थाने पर रखकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने माता-पिता को घर में बंदकर बेरहमी से मारपीट करने की बात स्वीकार की है। बताया कि घटना के बाद से वह मोहल्ले में ही छुपा था। मिठनपुरा थानेदार जनमेजय कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पूरी होने के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना के आमगोला माईस्थान मोहल्ले में नशेड़ी बेटे ने कार खरीदने के लिए पांच लाख रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग माता मंजुला देवी और पिता विजय कुमार को दो घंटे तक रूम में बंद कर पीटा था। घटना...