बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव सनैता भाईपुर निवासी बहादुर अपनी पत्नी और ढाई वर्षीय बेटी प्रिया के साथ रविवार को बाजार में सामान खरीदने आई थीं। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। परिजनों की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मिशन शक्ति की टीम सक्रिय हो गई। जिनकी ओर से आपरेशन मुस्कान के तहत बच्ची की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान मिशन शक्ति की टीम ने बच्ची को बाजार से बरामद कर लिया। जिसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...