चंदौली, नवम्बर 17 -- चंदौली, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी के निर्देशन में सोमवार को मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर आयोजित की गई। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास वर्मा ने कहा कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 एक ऐसा कानून है। जो बच्चों और उत्तराधिकारियों के लिए माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने का कानूनी दायित्व तय करता है। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा, कल्याण और संरक्षण प्रदान करता है। वहीं सरकार को वृद्धाश्रम और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके तहत माता-पिता के भरण-पोषण के लिए मासिक भत्ता देने और कानूनी रूप से उनकी संप...