अमरोहा, मार्च 4 -- गजरौला। मुरादाबाद के अगवानपुर में हादसे का शिकार हुआ नवप्रीत अपने माता-पिता के बुढ़ापे का अकेला सहारा था। उसे नेवी से कॉल लेटर आया था। छह मार्च को उसे इंडियन नेवी में ज्वाइनिंग करनी थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। रविवार रात मुरादाबाद में हादसे में नवप्रीत की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 22 वर्षीय नवप्रीत उर्फ जयविंद्र पुत्र शेर सिंह के परिवार में भाई की रविवार शाम बारात गई थी। नवप्रीत मुरादाबाद में रहता था लिहाजा वह रविवार को दिन में ही मुरादाबाद चला गया था। रात में उसे अगवानपुर के पास अपने भाई की बारात में शामिल होने जाना था। वह अपने चचेरे भाई के साथ रविवार की रात बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा था कि इसी बीच अगवानपुर के पास गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर घा...