एटा, मई 6 -- अनाथ युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की मौत की खबर मिलने पर गांव के अलावा उसके ननिहाल पक्ष के लोग पहुंच गए। इसमें चाचा सहित अन्य लोगों पर हत्या के आरोप लगाए। युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें मामा से कहा कि कोई कानूनी कार्रवाई मत करना है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चमकरी निवासी आकांक्षा (19) की मां सुधा देवी और उसके पिता विष्णु पाठक के बीच विवाद रहता था। वर्ष 2006 में सुधा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मां के निधन के बाद आकांक्षा को उसके ननिहाल पक्ष के लोग अपने साथ ले गए। घर पर पिता परिवार के साथ रहने लगा। वर्ष 2019 में आकांक्षा के पिता विष्णु पाठक ने भी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने मामा के घर ही रह रही थी। इस बीच उसने हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली। हाईस्कू...