एटा, मई 6 -- पहलगाम की आतंकी घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान में संभावित युद्ध की आशंका को लेकर जनपद में मंगलवार को मॉक ड्रिक कराई जाएगी। मॉक ड्रिक के माध्यम से लोगों को युद्ध होने पर किस तरह बचाव करें को जागरूक किया जाएगा। मॉक ड्रिक आयोजन को लेकर डीएम प्रेमरंजन सिंह ने जवाहर विद्युत तापीय परियोजना में अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में परियोजना में सुरक्षा इंतजामों की भी जानकारी ली। मॉकड्रिल लेकर एक हाई सिक्योरिटी की बैठक की गई। इसमें जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसपी श्याम नारायण सिंह एवं थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में तय हुआ कि थर्मल पावर प्लांट में भी मॉक ड्रिल र किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। जबकि बुधवार को पुलिस लाइन में होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां की जा रही हैं...