पटना, मार्च 2 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2005 में बिहार का बजट महज 23 हजार करोड़ का था, जब राजद का शासन था। वहीं, आज राज्य का बजट तीन लाख करोड़ का हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार का जारी बयान में कहा कि बजट पर नसीहत देने के बजाय तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के 15 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए विभिन्न चरणों में 94 हजार रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि देती है। उद्योग स्थापित करने के लिये महिलाओं को 10 लाख की मदद की जाती है, जिनमें पांच लाख अनुदान और शेष पांच लाख रुपये बिना ब्याज के लोन दिये जाते हैं। तेजस्वी यादव महज...