बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- माता-पिता के आशीर्वाद के बिना जीवन में सफलता पाना असंभव माता-पिता का करें सम्मान, मिलेंगी खुशियां अपार बच्चों की प्रथम पाठशाला घर, माता-पिता ही पहले गुरु फोटो : मॉडन स्कूल : बिहारशरीफ मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस में शामिल लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बच्चे हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें, माता-पिता का आशीर्वाद मिलने से जीवन में अपार खुशियां मिलेंगी। साथ ही, अपने से बड़े को आदर-सत्कार तो छोटे को मान-सम्मान दें। ताकि, एक सभ्य समाज का निर्माण कराया जा सके। शिक्षाविद् डॉ. अनुज कुमार ने मॉडर्न इंगलिश स्कूल में छात्रों के बीच शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस के मौके पर छात्रों को प्रेरणास्त्रोत बातें कहीं। विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता की आरती उतारकर, तिलक लगाने के बाद चरण स्पर्श कर आशीर्वा...