कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कसेंदा में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी द्वारा माता-पिता के अधिकार एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम विषय पर सोमवार को कसेंदा गांव में जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ग्राम कसेन्दा खास में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं, अपराध से पीड़ितों के लिए क्षतिपूर्ति योजनाओ, ...