औरंगाबाद, फरवरी 16 -- औरंगाबाद के जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के तत्वाधान में मातृ-पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह अधिवक्ता संघ सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रो. दिनेश प्रसाद ने की। मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मधुसूदन त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि माता पिता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि भगवान शंकर के दोनों लड़कों में कौन बड़ा की बात पर विवाद हो गया था। विवाद निपटारे के उद्देश्य से शंकर भगवान ने उन्हें बताया कि जो पृथ्वी की परिक्रमा पहले कर लेगा वही बड़ा होगा। इस पर कार्तिक जी पृथ्वी की परिक्रमा करने निकल गए वहींर गणेश जी ने...