सासाराम, अगस्त 12 -- नोखा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पूर्व बीडीओ अतुल गुप्ता की विदाई दी गई। वहीं नई बीडीओ सुश्री शैफाली का स्वागत किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह में पूर्व बीडीओ ने कहा कि पुत्र के दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रशासनिक पद को छोड़कर मैने मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन कर ली है। कहा माता-पिता की सेवा भी हमारी धर्म है। कहा कि आज मैं जो भी हूं अपने बुजुर्ग माता-पिता की बदौलत हूं। उनकी सेवा के साथ मैं अपना जीवन निर्वहन कर सकूं, इस वजह से प्रशासनिक अधिकार का पद त्याग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...