गाजीपुर, जून 2 -- देवकली। नसीरपुर माऊपारा ग्राम में आयोजित सात दिवसीय शिव पार्वती महायज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए बाल ब्यास कृष्णा शरण महाराज ने कहा जिस परिवार में माता पिता की उपेक्षा होती है, वह परिवार कभी खुशहाल नहीं हो सकता है। माता पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के समान है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का दसवां भाग दान करना चाहिए। दान करने से धन बढता है अन्यथा धन का नाश हो जाता है। आज के विषाक्त वातावरण में धन के लालच में एक भाई दूसरे भाई का गला काट रहा, जो समस्त दुखों का मूल कारण है। श्री कृष्ण जन्म की कथा, कारण और भव्य झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा जब जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है भक्तों का उद्धार करने के लिए इस घराधाम पर परमात्मा का अवतार होता है। दुष्टों का संहार करके इस धराधाम पर ...