सहरसा, मई 31 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के तीरी चकला गांव में सहरसा के पूर्व जिप अध्यक्षा अरहूल देवी के ससुर और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सह राजद नेता गजेन्द्र यादव के पिता समाजसेवी स्व. चरण प्रसाद यादव एवं स्व माता माया देवी की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा अनावरण शुक्रवार को बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव एवं एमएलसी डा. अजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । अतिथियों ने कहा कि माता पिता की सेवा जीवन में सबसे उत्तम कार्य है और इसे हर मनुष्य को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। आज गजेन्द्र बाबू और अरहूल देवी ने उनके निधनोउपरांत उनकी याद में प्रतिमा का अनावरण किए हैं इससे समाज के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों पर आधारित भजन से भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर पूर...