देवरिया, जनवरी 24 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। माता- पिता की पिटाई करने वाले बेटे समेत पांच लोगो के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पिता की तहरीर पर की है। महुआडीह थाना क्षेत्र के सवरेजी खर्ग गांव निवासी मोतीलाल चौहान पुत्र नरसिंह चौहान ने का आरोप है कि उनका बेटा कुछ लोगो के साथ मिलकर उन्हें एवं उनकी पत्नी की पिटाई कर दिया। मामले में पुलिस ने जयप्रकाश चौहान, दीपक चौहान, इरशाद, प्रतिभा, कुनाल के विरूद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...