मथुरा, नवम्बर 11 -- माता पिता ने पढ़ाई के लिए किशोरी को डांटा तो वह घर छोड़कर मथुरा पहुंच गई। किशोरी को जीआरपी ने तलाश कर उसे परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को उप निरीक्षक कीरत सिंह क्यूआरटी टीम के साथ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दिल्ली हुए बम धमाके के बाद चेंकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी चेकिंग टीम को अकेली बैठी दिखाई दी। उसके साथ कोई नहीं था। टीम में शामिल महिला सिपाही ने किशोरी से उसका नाम पता पूछा गया, तो वह रोने लगी। उसने बताया कि वह बल्लभगढ़ की रहने वाली है। उप निरीक्षक महिला हैल्पडेक्स की त्योत्सना पारसार ने किशोरी को हैल्प डेक्स पर बिठाया। किशोरी ने बताया कि उसके माता पिता ने उसे पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। पुलिस ने किशोरी को माता पिता के सपुर्द कर दिया।

हिंदी...