मथुरा, नवम्बर 13 -- पढ़ाई लिखाई छोड़कर मोबाइल फोन चलाने में व्यस्त किशोरी को माता-पिता ने डांटा तो वह घर छोड़ कर मथुरा चली आई। जीआरपी ने किशोरी को तलाश कर माता पिता को सौंप दिया। जीआरपी थाने की विशेष चेकिंग टीम बुधवार की रात को जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच टीम में शामिल महिला उप निरीक्षक रेनू यादव व महिला आरक्षी नीलम को एक 17 वर्षीय किशोरी लावारिस हालत में घूमती मिली। महिला उप निरीक्षक व सिपाही ने किशोरी से जानकारी की तो उसने बताया कि वह डीग भरतपुर की रहने वाली है। माता पिता से हुए झगड़े के बाद घर छोड़ कर चली आई है। टीम किशोरी को थाने लेकर आई और उससे परिजनों का मोबाइल नम्बर हासिल किया। किशोरी ने बताया कि मोबाइल चलाने और पढ़ाई को लेकर उसका माता पिता से झगड़ा हो गया था। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ...