हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। शहर के लक्ष्मी टॉकीज के समीप लेपो रोड निवासी जयकुमार ने अपने असली माता-पिता को खोजने के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया था। जय कुमार के आवेदन के अनुसार 1998 से 2000 ई के बीच हजारीबाग से बच्चा खो जाने का मामला आया था। जिसमें जयकुमार अभी जिनके साथ रह रहे हैं वह उनके असली माता-पिता नहीं है उन लोगों ने ही बच्चों को उठाकर लाए और लालन पालन किया। जय कुमार को फूड एलर्जी है और उसका कहना है कि फोर्ड एलर्जी उसी को होता है जो मां का दूध नहीं पी पता है। उसने डीएनए टेस्ट करियर पता लगाया कि उसके असली माता-पिता के साथ वह नहीं रह रहा है। इसलिए जय कुमार ने उपायुक्त से असली माता-पिता को खोजने की गुहार लगाई है। जय कुमार आवेदन देने के 12 सप्ताह बाद भी असली माता-पिता का पता नहीं चलने पर थोड़ा दुखी है लेकिन उपायुक्त से उसने ...