लखनऊ, फरवरी 18 -- जबरौली में शनिवार रात 10 बिसवा जमीन के विवाद में बुजुर्ग दंपति की हथौड़ी से कूचकर हत्या करने के आरोपित बेटे तक अभी तक पुलिस पहुंच नहीं सकी है। पुलिस आस-पास जिलों व सार्वजनिक स्थानों पर पंफलेट चस्पा कर तलाश में जुटी है। जबरौली के जगदीश शर्मा (70) व पत्नी शिव प्यारी (68) की बड़े बेटे वृषकेत उर्फ लाला उर्फ रोली ने शनिवार रात हथौड़ी से सिर कूचकर हत्या कर दी थी। इसक बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस की सात टीमें भी उसे अभी तक तलाश नहीं पाई हैं। वहीं पुलिस उसके आधार कार्ड की पड़ताल में जुटी है कि कही उसने नया सिम कार्ड न खरीदा हो या बैंक से आधार कार्ड की मदद से पैसे तो नहीं निकाले। जिससे पुलिस उस तक पहुंच सके। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि कानुपर, उन्नव, रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी व राजधानी में जगह जगह आरोपी के लगे फोटो के ...