धनबाद, मई 6 -- सिंदरी। मीरा मोहन उद्यान सिंदरी में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोतजित श्री नारायण महायज्ञ में सोमवार को श्रद्धालुओें की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओें ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपने परिवार के सुख, शांति की कामना की। वही मध्य प्रदेश की आस्था भजन और सत्संग चैनल की प्रवक्ता डा. अमृता कर्णेश्वरी ने प्रह्लाद चरित्र गजेंद्र मोक्ष कथा समुद्र मंथन वामन चरित्र रघुवंश और चंद्रवंश का निरुपम और श्रीकृष्ण के प्राकट्य की कथा श्रवण करायी। कहा कि जीवन में अच्छे रास्ता पर जाना है तो संकल्प लेना जरुरी है। डा. कर्णेश्वरी ने कहा कि हर बच्चे को अपने माता पिता की बातों को मानना चाहिए। माता पिता का स्थान सर्वोपरि होता है। वैसे बड़ा भगवान माता पिता ही होते हैं। जिन्हें माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्हें ...