मुरादाबाद, मई 8 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस के महलकपुर निजामपुर निवासी संजय कुमार ने अपने माता-पिता और भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। संजय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका परिवार वालों से 5 मई को पैसों को लेकर विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि उसी विवाद के चलते पिता सोमपाल सिंह, मां कश्मीरी, छोटे भाई अनुज ओर सतवीर ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर मारपीट करके घायल कर दिया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...