मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। संवाददाता जयदेवी नगर स्थित दुर्गा देवी गोल मंदिर परिसर में सोमवार को माता पार्वती के साथ भगवान शिव को विराजमान कराया गया। मंदिर प्रांगण में शिव परिवार स्थापना के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भगवान शिव के विराजमान होने के बाद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सोमवार को मंदिर में शिव परिवार के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से कराई गई। मंदिर के पुजारी संजीव वशिष्ठ के साथ उनके सहयोगियों ने मंत्रोच्चारण कर यज्ञ कराया। यज्ञ में सुभाष शर्मा, सरस्वती देवी, संतोष देवी, राजीव मौड, मनीषा गौड और रतिका गौड मुख्य यजमान रहे। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे। भगवान शिव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज गया। इस दौरान पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंदिर पहुंचकर यज्ञ में आहुति दी। महिला कीर...