हाथरस, जनवरी 22 -- सादाबाद। मुरसान रोड स्थित माता पथवारी धाम पर हर वर्ष की भांति बुधवार को रामायण पाठ का शुभारंभ श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ किया गया। पूजा-अर्चना के साथ आचार्य विश्वप्रकाश रावत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे और रामायण पाठ प्रारंभ कराया।रामायण पाठ के दौरान माता पथवारी परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। आयोजन समिति के अनुसार रामायण पाठ का समापन आज बृहस्पतिवार को किया जाएगा, जिसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।कार्यक्रम में बंटी गौतम, कन्हैयालाल गौतम, गोपाल गौतम, जीतू गौतम,मनोज रावत, धीरज वर्मा, डब्बू चौहान, मोना सेठ, राजेश चौधरी, अंशु ठाकुर, विष्णु शर्मा, कन्हैयालाल, अनूप चौधरी, राकेश कटारा, विपिन कुमार, चंद्रपाल बघेल, मोर मुकुट गौतम, श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य भक्तजन उपस्थित र...