समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- सरायरंजन। बिहार सरकार के जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री सह सरायरंजन विधायक विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री चौधरी ने खजुरी, नरघोघी, सरायरंजन बाजार, बथुआ बुज़ुर्ग, उदा हाट, मुसरीघरारी, लाटबसेपुरा, गंगापुर, भगवतपुर, तिसवारा, खालिसपुर, पटेल चौक आदि जगहों पर माता दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी आदि देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। पूजा करने के दौरान श्री चौधरी ने पंडितों से आर्शीवाद प्राप्त किया और प्रसाद भी ग्रहण किया। श्री चौधरी ने पूजा समारोह को संबोधित करते हुए कहा की माता दुर्गा, लक्ष्मी, एवं सरस्वती आदि देवी देवताओं की कृपा हम सभी लोगों पर बनी रहती है। इसलिए हमलोग माता भगवती की दस दिनों तक श्रद्धा पूर्वक पूजा करने में लीन रहते हैं। इस दौरान बथुआ बुज़ुर्ग में माता डीहवारनी स...