रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मां तारा मंदिर निर्माण समिति की ओर से बाजार समिति स्थित तारा नगर में माता तारा की प्रतिमा और शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे नगर में जयकारों, भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ धार्मिक उत्साह का वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालु भगवा ध्वज, कलश और माता के जयघोष के साथ शोभायात्रा में चलते नजर आए। इस पावन अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी भी शामिल हुईं। उन्होंने तारा मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की, माथा टेककर माता से आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। विधायक ममता देवी ने कहा, कि मां तारा की कृपा से यह क्षेत्र सदैव उन्नति के पथ पर आ...