मुंगेर, नवम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रिमिझिम बारिश के बावजूद माता जगधात्री की पांच दिवसीय पूजा-अर्चना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी है। रामपुर कॉलोनी के पानी टंकी मैदान में स्थापित सार्वजनिन मां जगधात्री की महाआरती में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं नव ज्योति क्लब दौलतपुर कॉलोनी परिसर में स्थापित मां जगधात्री की पूजा अर्चना की गयी है। दोनों पूजा स्थलों पर महाभोग वितरण किया गया। भंडारा में विभिन्न धर्मालंबियों ने शिरकत कर माता का आशीर्वाद लिया। वहीं संध्या में माता का महाआरती की गयी। रामपुर पानी टंकी स्थित पूजा स्थल पर देर संध्या में विवाहित व अविवाहित महिलाओं के बीच शंख ध्वनि और मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। मौके पर मां सार्वजनिन जगधात्री पूजा कमेटी के अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा, सचिव सह ...