गंगापार, जून 25 -- अमावस्या की पावन तिथि पर बुधवार को बहरिया ब्लाक के पुरुषोत्तमपुर उर्फ गारापुर स्थित अमृत सरोवर व माता चौरा धाम में 101 देव वृक्ष पीपल का पौधरोपण पूरे विधि विधान के साथ किया गया। पीपल के सभी पौधे ग्राम प्रधान द्वारिका मौर्य द्वारा उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग से मंगाया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद बहरिया के ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख बहरिया रवि शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू दुबे, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्र पप्पू, राजन शुक्ल, घनश्याम, कबीर, मोनू, भोला, आदि ने कहा कि पीपल जैसे देव पौधे को अमावस्या के दिन लगाने से पितृ दोष समाप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...