वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी, संवाददाता। पाणिनी कन्या महाविद्यालय में रविवरा को बौद्धायन सोसाइटी की ओर से कवयित्री सम्मेलन और माता कैकेयी (खण्डकाव्य) पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि हिन्दी संस्थान लखनऊ की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के दौर मे माता कैकेयी पर सकारात्मक विचार के साथ लिखित पुस्तक सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि नागरी प्रचारिणी सभा, काशी की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा बनर्जी ने कविता के माध्यम से अपनी बात रखी। डॉ. मुक्ता ने सशक्त नारियों के साहित्यिक समागम को नारी सशक्तीकरण के आयाम से जोड़ा। लेखिका डॉ. मंजरी पांडेय ने माता कैकेयी को सशक्त नारी का पर्याय बताया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में छाया शुक्ला, कंचनलता चतुर्वेदी, संध्या, डॉ. रजनी अग्रवाल, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, प्रो. रचना शर्मा सहित अन्य कवयित्रियों ने काव्य पाठ...