मधेपुरा, सितम्बर 25 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के तीसरे दिन माता के स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की गयी। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर पूजा अर्चना का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। माता की पूजा करने को लेकर अहले सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हा गया। फुलौत, लौआलगान, कलासन, चिरौरी, भिट्ठा व खोपड़ियां मंदिर में संध्या कालीन आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महिलाएं पूजा की थाल सजाए माता के मंदिर पहुंच कर सुख समृद्धि की मन्नतें मांग रही है। चौसा दुर्गा मंदिर के आचार्य पंडित चंदन मिश्र ने कहा कि कलश स्थापना के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...