हापुड़, जून 29 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में लगे माता के मेले में झपटमार तीन महिलाओं के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। एक पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ थाने में उत्तराखंड हरिद्वार के रूड़की निवासी पूनम कौशिक ने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह अपने मायके गांव मुदाफरा आई हुई थीं। वर्षों से गांव गोहरा आलमगीरपुर में माता का मेला लगता हुआ आ रहा है। आसपास के गांव के हजारों ग्रामीणों का मेले में तांता लगा रहता है। जिसके कारण यहां अधिक भीड़ भी रहती है। रविवार की सुबह वह गांव गोहरा आलमगीरपुर में लगने वाले माता के मेले में प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थीं। जहां झपटमारों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली थी। इतना ही नहीं मेरठ निवासी साक्षी गौड़ की भी झपटमारों ने एक सोने की चेन व एक ...