अल्मोड़ा, सितम्बर 25 -- अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल देवियों की पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय बना रहा। नगर के प्रसिद्ध नंदादेवी मंदिर, त्रिपुरा सुंदरी, उल्का देवी मंदिर, बानड़ी देवी मंदिर, कसारदेवी मंदिर, स्याहीदेवी मंदिरों में शारदीय नवरात्र की धूम मची हुई है। बड़ी संख्या में लोग माता के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। गुरुवार को नवरात्र के चौथे दिन भी सुबह से मंदिर माता रानी के जयकारों से गुंजायमान रहे। इसके अलावा घरों में भी माता की चौकी की धूम रही। नगर क्षेत्र के वार्डों में जगह-जगह दुर्गा पंडाल सजे हुए रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...