धनबाद, सितम्बर 29 -- सप्तमी तिथि पर सोमवार को मां के कालरात्रि स्वरुप की पूजा हुई। शहर के भूईफोड़ मंदिर, शक्ति मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर सर्वेश्वरी आश्रम सहित सभी देवी मंदिरों , देवी मंडल और पूजा पंडालों में देवी के दुर्गा के सप्तम स्वरुप कालरात्रि की अराधना की गई। पूजा के बाद आरती हुई। मातारानी को भोग लगाया गया। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बांग्ला विधि से जहां पूजा हुई वहां पंचाग अनुसार रात के 11:04 बजे से 11:52 बजे तक देवी अद्घरात्रि वहीत पूजा का अनुष्ठान हुआ। आज होगी महागौरी की अराधना : मंगलवार को शारदीय नवरात्र का आठवां दिन है। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां के महागौरी स्वरुप की पूजा होती है। वेदाचार्य पंडित रमेश चंद्र त्रिपाठी कहते हैं कि इस दिन कन्या पूजन का महत्व है। मां महागौरी का रंग अंत्यत गोरा है। इनकी चार भुजाएं हैं ...