मैहर, सितम्बर 24 -- एमपी में सतना-चित्रकूट मार्ग पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पैदल मैहर जा रहे एक श्रद्धालु समेत चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पशुपतिनाथ धाम के सामने हुआ है, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले सड़क पर बैठी गायों को रौंदा और फिर अनियंत्रित होकर श्रद्धालु को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मारकुंडी निवासी 21 वर्षीय गुलशन द्विवेदी के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। मृतक के चाचा विनय द्विवेदी ने बताया कि उनका परिवार और गांव के लोग पिछले 10 सालों से हर नवरात्रि पर यूपी के मारकुंडी से मैहर तक पैदल यात्रा करते हैं। इस साल भी 22 सितंबर को करीब 30 लोगों का जत्था मैहर के लिए निकला था। बुधवार सुबह जब यह जत्था पशुपतिनाथ धाम के पास से गुजर ...