समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- समस्तीपुर। माता रानी का दरबार सज चुका है। शहर में हर तरफ उत्सवी माहौल है। मंगलवार को पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में मां के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मइया के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। बारह पत्थर स्थित शिव दुर्गा काली मंदिर, मगरदही घाट, भोला टॉकीज, बहादुरपुर, गोला रोड में बने भव्य पंडालों में देवी प्रतिमा के दर्शन को काफी भीड़ उमड़ रही है। खाटू श्याम मंदिर के पास बने वैष्णो गुफा के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अन्य जगहों पर भी भी दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। कृष्णा टॉकीज में बंगाल से आए कलाकार आरती के समय ढाक बजाते हैं और उस समय बंगाली महिला-पुरुष धनुची नृत्य की प्रस्तुति देते हैं। यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। यहां बंगाली विधि से माता की आराधना की जाती है। ...