अलीगढ़, जुलाई 2 -- गोधा, संवाददाता। प्रत्येक वर्ष मैंमडी गोधा स्थित मंदिर में आषाढ़ माह के प्रत्येक मंगलवार को एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। तीसरे मंगलवार को शीतला माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। शीतला माता की जात से खतरनाक बीमारियो से बच्चों की रक्षा के लिये पूजा व नारियल उतार कर चढ़ाया जाता है, इसलिए इस मेले में विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में आते हैं। इस दौरान भारी वाहनों को मंदिर से पॉच किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता है। मंदिर परिसर में लगे कैमरों से निगरानी की गई। व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। मंदिर प्रबंधक रुपेश शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को 10 बजे ही श्रद्धालु आना शुरू हो गए थे। मंगलवार को दोपहर 4 बजे तक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, कुछ भक्तजन रात को भी मंदिर में ...