रांची, जनवरी 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री मौली सती दादी ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को श्री श्री मौली सती दादी जी का 15वां वार्षिक महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रातू रोड स्थित रानी सती मंदिर परिसर में माता का भव्य दरबार सजाया गया। महोत्सव का शुभारंभ प्रातः काल रानी सती मंदिर से भव्य नगर शोभायात्रा के साथ हुआ। यह शोभायात्रा रांची गौशाला न्यास और रातू रोड चौक होते हुए हनुमान बक्स पोद्दार भवन स्थित माता के दरबार में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश और धर्म ध्वज धारण कर शामिल हुईं। दरबार स्थल पर सामूहिक मंगल पाठ, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। बाहर से आए कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। सायंकाल आयोजित भजन संध्...