मैनपुरी, सितम्बर 27 -- मैनपुरी। जनपद में शुक्रवार को माता कूष्मांडा की आराधना के लिए मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में मां की पूजा अर्चना करने की होड़ नजर आयी। महिलाओं, युवतियों के बीच पूजा अर्चना का माहौल कुछ अलग ही दिखा। शीतला देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ पहुंची। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में भजन कीर्तन चलते रहे। सुबह और शाम की आरती में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही। माता शीतला देवी मंदिर में प्रात: चार बजे से ही भक्तों की भीड़ पहुंच गई थी। शीतला मां से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों उत्साहित दिखे। लोग नंगे पांव हाथों में गंगाजली के साथ मंदिर जाने वाले रास्तों पर बढ़ रहे थे। सुबह 7 बजे के समय अधिक भीड़ पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है...