दुमका, सितम्बर 7 -- जरमुंडी। जरमुंडी नीचे बाजार स्थित श्रीनागेश्वरी माता मंदिर में पूजावेदी पर माता की मृण्मय प्रतिमा स्थापित कर शनिवार को त्रिदिवसीय वार्षिक पूजा उत्सव का शुभारंभ किया गया। शनिवार को संयत से नियम निष्ठा के साथ ध्वजारोहण व पूजावेदी में देवी की मृण्मय प्रतिमा स्थापित कर मंगलकलश की पूजा हुई। रविवार को श्री नागेश्वरी माता की धूमधाम से वार्षिक पूजा की जाएगी। यहां तांत्रिक विधि से मां की सांगोपांग पूजा आयोजित की जाती है। वार्षिकोत्सव पूजा आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। रविवार को राउत बांध से गाजे बाजे के साथ सैकड़ों भक्त वारि कलश लाने के लिए पहुंचेंगे। नियम पूर्वक वारि कलश लाकर पूजा वेदी पर स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही तंत्रोक्त विधि से मां की मृण्मय प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठित कर चैतन्यमयी मां की अधिवास ...