आदित्यपुर, दिसम्बर 28 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर-2 स्थित वास्तु विहार मैदान में युवा जनशक्ति महिला मोर्चा की ओर से आगामी 3 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाली माता की चौकी सह जागरण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मोर्चा की अनेक महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सोसाइटी के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बताया गया कि युवा जनशक्ति महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा के निर्देश पर सनातन पद्धति के प्रचार-प्रसार, नई पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने और नशा मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से अंग्रेजी नव वर्ष मिलन समारोह के तहत माता की चौकी एवं जागरण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के विभ...