नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवती के ओनर किलिंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस पिता के बयान और मोहल्ले वालों द्वारा बताई जा रही कहानी के आधार पर जांच कर रही है।पुलिस खुद कह रही है कि अभी मोहल्ले के लोग दबी जुबान से ही जानकारी दे रहे हैं। इस कहानी में हत्या की वजह श्रीवास समाज के छात्र से दिव्या का प्रेम प्रसंग है। हत्या के बाद दिव्या के पिता ने मोहल्ले में क्या बात कही और बिना पीएम के कैसे उसने जल दाग के नाम पर दिव्या को अपने गांव के पास कुंवारी नदी में बहाया। यह सब इस कहानी का हिस्सा है। दिव्या की मौत की कहानी 23 सितंबर की रात 9:00 बजे शुरू होती है। पिता रवि सिकरवार के घर के बाहर माता की आरती का अनाउंसमेंट होता है आरती के लिए स्पीकर जोर से बजाने लगते हैं। दिव्या बालकनी की ओर आरती देखने के लिए जा र...