समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड में माता का पट खुलते ही पूजा और खोईछा भरने के साथ दर्शन को ले पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को उमड़ पड़ी। सुबह होते ही हाथों में चुनरी के साथ प्रसाद और फूल के साथ महिला और पुरुष बच्चों के साथ सजे परिधानों में माता के मंदिर पहुंचकर दर्शन किया और खोईछा भरकर सुख शांति की कामना किया। इस अवसर पर विद्यापतिधाम, मऊ बाजार, शेरपुर, बाजिदपुर बाजार के अलावा गढ़सीसाई, कांचा आदि दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। पूजा स्थल पर की गई सजावट लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं सुरक्षा के लिये पूजा समिति के लोगों के अलावा 15 दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ लगाए गए हैं। बुधवार को हरपूर बोचहा, बाजिदपुर, मऊ पुरानी दुर्गा स्थान, शेरपुर, सरमस्तपुर आदि पूजा स्थानों में खस्सी की बलि लोग देंगे। ज...