देहरादून, अक्टूबर 27 -- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नवबंर सात स्ट्राबरी बैंक कुलड़ी में माता महाकाली मंदिर में चौदहवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूजा अर्चंना कर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी एवं क्षेत्रीय सभासद अमित भट्ट ने क्षेत्र की जनता को सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समर्पित किया। स्ट्राबरी बैंक कुलड़ी स्थित माता महाकाली मंदिर का 14वां स्थापना दिवस श्रद्धा व पारंपरा के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने माता काली के दर्शन किए व मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना व हवन में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व क्षेत्रीय सभासद वार्ड नबंर सात अमित भट्ट ने क्षेत्र की जनता को 22 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर समर्पित किया। प...