साहिबगंज, सितम्बर 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर मां के सप्तम रूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा मंडपों में पुरोहितों के द्वारा विधि विधान से किया गया। दुर्गा पूजा समिति महाजन टोली, बड़ी दुर्गा मंदिर तीन पहाड़ मोड़, गोदारा घाट रेलवे परिसर, बर्मन कॉलोनी, हाट पाड़ा, लाल कोठी, नया बाजार, कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति फुलवरिया, जामनगर, पगली दुर्गा पूजा समिति मंडई एवं नील कोठी , पूर्वी नारायणपुर के एक नंबर कॉलोनी में निजी आवासों में हो रहे पूजा के दौरान तिथि के अनुसार अहले सुबह पूरे विधि विधान से अपने-अपने नजदीकी गंगा घाट, तलाव आदि जगहों में पुरोहित के द्वारा कर बारी यात्रा निकल गया। साथ ही सप्तमी पूजा भी पूरोहीत के द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...