मैनपुरी, सितम्बर 29 -- नवरात्र में मां कालरात्रि की कृपा पाने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां का गुणगान किया। दुर्गा पंडालों में भजन कीर्तन हुए। सड़कों पर नेजा लेकर पहुंचे लोग नाचते गाते माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। उधर नवरात्र की सप्तमी पर ज्योति से निकलने वाली पदयात्रा निकली। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। सोमवार को सुबह से ही माता के मंदिरों में हाजिरी लगाने भक्त पहुंच गए। सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में घंटे बजने लगे। भक्तों ने पूजा अर्चना की। कहा जाता है कि माता कालरात्रि की कृपा जिस पर हो जाती है उसके दिन और दशा बदल जाती है। खुशियां उसके आंगन में चहकने लगती हैं। नवरात्र अंतिम दौर में हैं। सोमवार को माता कालरात्रि की आराधना की गई। दुर्गा पंडालों में फल, फूल से मां को प्रसन्न किया ...