मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। सोमवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में खूब भीड़ रही। मंगलवार को अष्टमी को व्रतों को विश्राम देने वालों का भी आज व्रत रहा। मंदिरों में हवन एवं कीर्तन होते रहे। शाम को भी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े रहे। लाल बाग स्थित काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि ने बताया कि सुबह कपाट खुलने से पहले ही भीड़ जुट गई। इसे नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग लगाने पड़े। सिद्धपीठ प्राचीन नौ देवी काली माता मंदिर के महंत राम गिरि ने बताया कि सुबह से शुरू हुआ श्रद्धालु का आना रात तक बढ़ता रहा। शृंगार आरती में तो मंदिर के बाहर तक श्रद्धालु खड़े रहे। प्राचीन हनुमान मंदिर और संतोष माता मंदिर में मुख्य पुजारी राजीव शर्मा ने पूजन कराया। प्राचीन सिद्धपीठ कामधेनू रति ...