बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बीहट, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को षष्ठी तिथि की वजह से माता कात्यायनी की आराधना की गई। सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा के नौ रूपों का अलग अलग दिन में स्वरूप बनाकर पूजन , दर्शन व आरती किया जा रहा है। संध्या आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता कात्यायनी का दर्शन-पूजन किया। संध्या आरती के बाद आवाह्न पूजन, गज पूजन एवं बिल्वाभिमंत्रण संपन्न हुआ। स्वामी चिदात्मन जी महाराज के अनुसार माता कात्यायनी की अराधना से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए यमुना तट पर माता कात्यायनी की आराधना करती थी और इस वजह से माता कात्यायनी को ब्रजमंडल की मुख्य देवी कहा जाता है। माता कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं। ...