मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । श्री श्याम सहयोग सेवा ट्रस्ट के द्वारा हिंदी बाजार स्थित श्याम मंदिर परिसर में उनतीसवां तीन दिवसीय श्याम जन्मोत्सव श्याम सेविकाओं के अखण्ड ज्योत पाठ के साथ आरंभ हो गया। कार्यक्रम में नगर के केशव जैन-गोपाल शर्मा पाठ वाचक ने श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ की शुरुआत गणेश वंदना से की। अखंड ज्योत है अपार माया श्याम देव की परबल छाया भजनों में गायकों ने बाबा श्याम के पूरी जीवनी का वर्णन कर वातावरण को पूरा भक्तिमय बना दिया था। साथ में सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी सामूहिक रूप से पाठ किया। माता अहिलवती के आंगन में श्याम लियो अवतार, बधाई सारे भक्तों को...से वातावरण गूंज उठा। केक काटकर मनाया गया जन्मदिन:पाठ के बीच में श्री श्याम बाबा का जन्मदिन नन्हें बालक के द्वारा केक काट करके मनाया गया।...