अररिया, अप्रैल 11 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज अररिया मार्ग पर दुलरदेई नदी किनारे स्थित मां असावर मंदिर मंदिर से मां की प्रतिमा में लगी गहने की दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि दिन के करीब साढ़े 11 बजे हम मंदिर से पूजा करके दूसरे जगह गए थे जब वापस दो बजे के करीब वापस आये तो देखे की मंदिर में स्थापित प्रतिमा में लगे सीसा टूटा हुआ था, जब अंदर जाकर देखे तो सीसा टूटा हुआ था, मां असावर के गले का हार, नकमुन्नी गायब था। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया। हो हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे। स्थानीय लोगों ने खोजबीन करते हुए एक युवक को पकड़ा जिसके घर से चोरी का सामान बरामद किया गया। पकड़ाये गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घटना को ले...