शामली, जून 9 -- रविवार को माता अमृतानंन्दमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट शामली एवं आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा शहर के कैराना रोड स्थित एक बाराघर में 21वां दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 45 दिव्यांगजों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। रविवार को कृत्रिम अंग वितरण कैंप का शुभारंभ विधायक प्रसन्न चौधरी, चेयरमैन अरविन्द संगल, समाजसेवी अंकित गोयल, सूर्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष हेमंत कोहली व अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि 21वा दिव्याग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 45 दिव्यांगों को उदयपुर की टीम करण सिंह चौहान, प्रकाश चंद्र, डा. मिथिलेश यादव, सोमेश्वर आदि ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाये। हाथ एवं पैर, बैसाखी भी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा ...