संभल, नवम्बर 18 -- कैथल गेट स्थित श्री देवी गंगा मंदिर में माता अन्नपूर्णा का सत्रह दिवसीय महोत्सव किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को कथा व्यास ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव की सहज प्राप्ति हो जाती है। सर्वप्रथम पंडित भूदेव शंखधार एवं पंडित मनोज शर्मा ने स्वस्ति वाचन के साथ श्री गणेश पूजन कराया। फिर वेदमंत्रों के साथ माता अन्नपूर्णा का पंचामृत अभिषेक कर पूजन किया गया। कथा व्यास पंडित भूदेव शंखधार ने माता अन्नपूर्णा की कथा सुनाते हुए कहा कि माता अन्नपूर्णा पार्वती जी का ही स्वरूप हैं। माता अन्नपूर्णा का व्रत पूजन करने से मनुष्य को धन धान्य, संपत्ति, यश, कीर्ति संतान आदि समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। माता अन्नपूर्णा की भक्ति, व्रत और पूजन करने वाला मनुष्य अंत में शिवलोक को प्राप्त होता है। माता अन्नपूर्णा की ...