किशनगंज, अगस्त 6 -- किशनगंज। एक संवाददाता सावन के चौथे एवं अंतिम सोमवारी की देर शाम में शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। भगवान के श्रृंगार दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ किशनगंज शहर के विभिन्न मंदिरों में जुटी थी। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। इसके बाद आरती की गई। वहीं किशनगंज शहर के प्रसिद्ध थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर में सावन के चौथे सोमवारी को मां अन्नपूर्णा एवं भगवान शंकर के स्वरूप का श्रंगार किया गया एवं पूजा-अर्चना की गई। मां अन्नपूर्णा एवं भगवान शंकर के स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए शाम में भक्तों का तांता लगा रहा। कतार में लगकर भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया। इस दौरान आरती में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। किश...